सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जले पटाखे, और जहरीली हुई दिल्ली की हवा

अमृतवर्षाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली में पटाखे जलाये गये। यह भी कह सकते हैं कि आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने आतिशबाजी की। परिणाम यह हुआ है कि दिल्ली की हवा और जहरीली हो गयी है।देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है। दिवाली के बाद आज सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 तक पहुंचा हुआ था। लेकिन कई इलाकों में ये आंकड़ा 999 तक देखा जा रहा है।
एएनआई के मुताबिक, आनंद विहार पर 999, चाणक्यपुरी में 459, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम पर 999 अंक है। जो ज्यादा खतरनाक प्रदूषण है।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और आस पास के इलाकों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने का आदेश दिया था और इसके साथ ही बेचने का भी। इसके लिए समय दिया गया था रात 8 से 10 बजे तक।
लेकिन रात होते होते सुबह गुरुवार तक दिल्ली का प्रदूष इतना बढ़ गया कि वो खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। कई इलाकों में ये आंकड़ा 999 तक देखा गया जो खतरनाक से भी अधिक है।

You may have missed