February 8, 2025

ईडी का समन लेकर सिंहवाड़ा पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, पीएफआई की बढ़ेंगी मुश्किलें

दरभंगा । जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम ईडी का समन लेकर अपनी टीम के साथ पहुंची। दिल्ली पुलिस के पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी दल-बल के साथ मौजूद थी।

ग्रामीणों का मानना है कि इस कार्रवाई से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बिहार महासचिव मो. सनाउल्लाह की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।

पुलिस के दस्ते ने गांव में पीएफआई महासचिव मो. सनाउल्लाह के घर पहुंचकर उनकी तलाश की, लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने उनके परिजन को समन की कॉपी सौंप दी।

गत दिसंबर में ईडी की टीम ने विदेश से अवैध फंडिंग के मामले में मो. सनाउल्लाह के घर समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी दौरान शंकरपुर में भी इनके घर पर छापा पड़ा था।

छापेमारी के समय भी वे घर पर मौजूद नहीं थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें डाकघर से एक नोटिस भेजा गया था जिसका जवाब नहीं मिलने से यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में विशेष जानकारी देने से परहेज किया।

You may have missed