February 6, 2025

स्मार्टफोन यूजर्स मोबाइल से जल्दी डिलीट करें ये 12 खतरनाक ऐप्स, डाटा सेफ्टी को लेकर चेतावनी जारी

नई दिल्ली। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर के जरिए लाखों ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है और इसे ऐप्स इंस्टॉल करने के लिए सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म माना जाता है। हालांकि, आए दिन कई खतरनाक ऐप्स प्ले स्टोर तक पहुंच जाते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स को नुकसान पहुंचाते हैं। एक बार फिर ऐसे 12 ऐप्स की लिस्ट सामने आई है। ब्लिपिंग कंप्यूटर ने अपनी रिपोर्ट में ऐसे 12 ऐप्स के बारे में बताया है, जिनमें मालवेयर मौजूद हैं और जिनकी मदद से यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी की जा सकती है। इनमें से 6 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच गए थे और बाकी ऐप्स को थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स या फिर वेबसाइट्स से डाउनलोड किया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर सुरक्षा कंपनी ईएसईटी ने इन ऐप्स में मौजूद खतरे की जानकारी दी है। इन ऐप्स में वज्रास्पाई नाम का रिमोट ऐक्सेस ट्रोजन मौजूद है। इस मालवेयर के साथ अटैकर्स पैचवर्क एपीटी का इस्तेमाल विक्टिम का डाटा चुराने के लिए कर रहे हैं। मालवेयर वाले ऐप्स में से 11 को मेसेजिंग ऐप्स के तौर पर एडवर्टाइज किया गया था, वहीं एक ऐप न्यूज पोर्टल के तौर पर डिवाइजेस में जगह बना रहा था। डाउनलोड किए जाने की स्थिति में ये ऐप्स कॉन्टैक्ट्स, मेसेजेस, फाइल्स, डिवाइस लोकेशन और इंस्टॉल्ड ऐप्स सब ऐक्सेस करने लगते थे। मुख्य रूप से यह मालवेयर पाकिस्तान के यूजर्स को टारगेट कर रहा था।

अगर आपके फोन में इन ऐप्स में से कोई इंस्टॉल है तो उसे फौरन डिलीट कर दें: 

  • Rafaqat
  • Privee Talk
  • MeetMe
  • Let’s Chat
  • Quick Chat
  • Chit Chat
  • Hello Chat
  • Yohoo Talk
  • TikTalk
  • Nidus
  • GlowChat
  • Wave Chat

You may have missed