सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को सौंपा ज्ञापन
पटना। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे से मुलाकात कर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिये फेडरेशन ने स्वर्ण आभूषणों के अनिवार्य हॉलमार्किंग से छोटे व मध्यम वर्ग के व्यवसायियों की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने अनिवार्य हॉलमार्किंग का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक बेहतर कदम है, लेकिन इसे लेकर कुछ व्यवहारिक समस्या है जिसका निदान करना अत्यंत आवश्यक है।
फेडरेशन ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कतिपय संगठन वीआईएस एक्ट की धारा 17 से उत्पादक शब्द हटाने की बात कर रहे हैं। जिसका मूल उद्देश्य हॉलमार्किंग की पूरी प्रणाली को ध्वस्त करना है।
ऐसे में कोई भी होलसेलर सीधे टैक्स इनवॉइस ना बनाकर जॉब वर्क प्रदर्शित करके एवं जॉब वर्क के रूप में उसको अपने ग्राहक को जारी करके उत्पादक का दर्जा हासिल कर सकता है।
इस प्रक्रिया से बाजार में बगैर हॉलमार्क किए हुए गहनों की भरमार होगी, जिससे अनिवार्य हॉलमार्किंग अर्थहीन हो जाएगी। श्री चौबे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जो समस्या सर्राफा व्यवसायियों को आ रही है। उसके समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।
सरार्फा व्यवसायी भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में सरार्फा व्यवसाई भी आते हैं।
जिस तरीके से हमारी सरकार ने स्वर्ण आभूषणों को अनिवार्य रूप से हॉलमार्क कराने का निर्णय कर आम ग्राहकों के भलाई के लिए कदम उठाया है, उसी तरीके से सरार्फा व्यवसायियों को इस में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण के लिए भी सरकार कदम उठाएगी। इस संबंध में मैं सभी स्तरों पर बातचीत करूंगा।
इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अशोक वर्मा,चेयरमैन शांति भाई पटेल अहमदाबाद, संतोष सर्राफ खंडवा, विमल मेहता दिल्ली, सुमिता मलिक दिल्ली, लक्ष्मी नारायण वर्मा महाराष्ट्र, विनोद माहेश्वरी लखनऊ, राकेश मलिक दिल्ली, अमीत जैन मथुरा, नरेश शाह मोकामा, राजीव रस्तोगी लखनऊ राष्ट्रीय सचिव राजीव रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी एवं अन्य प्रदेशों के सर्राफा व्यवसायी मौजूद थे।