November 22, 2024

नीतीश जहां रहेंगे वहां हार तय : चुनावी नतीजों पर चिराग का बड़ा बयना, कहा- CM द्वारा महिला विरोधी बयान देने से इंडिया गठबंधन को हुआ नुकसान

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ ही नहीं किसी भी गठबंधन के लिए एक नेता जो उस गठबंधन को डूबा सकता है उसका नाम सीएम नीतीश कुमार जी हैं, और यहां पर विपक्ष को या इंडिया गठबंधन को अगर नुकसान हुआ है तो कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के वजह से हुआ है और उनके बयान के वजह से ही हुआ है। चिराग ने आगे कहा की मुख्यमंत्री जी ने जिस तरीके से महिला विरोधी बयान देने का काम किया है, जिस तरीके से उन्होंने दलित विरोधी बयान देने का काम किया है, जिसको लेकर बहुत प्रमुखता से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने हर मंच से बोला है। ओर तो ओर एक ऐसा नीति जिसका विपक्ष को संभवत लाभ मिल सकता था, जाति जनगणना की बात जब-जब होती थी तो बिहार में हुई जाति जनगणना लोगों को याद आती थी। किस तरीके से उस जाति जनगणना में धांधली की गई, किस तरीके से अपने समीकरण की जाति को बढ़ाकर दिखाने का काम किया गया व कई ऐसे अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली जातियां हो, या पिछड़ा वर्ग से आने वाले जातियां हो या कई ऐसी छोटी-छोटी जातियों को कमतर करके दिखाने का प्रयास किया गया।

सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए। यह तमाम बातें आज के तारीख में देश की जनता भी जानती है और खास करके उन राज्यों की जनता तो अच्छे से समझ गई थी, जिन राज्यों में चुनाव हो रहे थे। अगर विपक्ष आज हारा है तो उसके सबसे बड़े जिम्मेवार सीएम नीतीश कुमार जी ही हैं। बिहार विधानसभा में दिए गए उनके अशोभनीय, अश्लील बयान है। जिस तरीके से उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले नेताओं का अपमान करने का काम किया। इस समाज का उन्होंने अपमान करने का काम किया। यही कारण बना विपक्ष की हार का। यकीनन मौजूदा प्रधानमंत्री जी का जिस तरीके से उनका नीतियां रही, जनकल्याण की योजना रही इसका लाभ जरूर हमारे गठबंधन को मिला। वही चिराग ने तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेमी फाइनल खूबसूरत आया है और ये विश्वास देश की जनता का हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर ओर बढा ही है। और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जी का एक ऐसा नाम है, उनका एक ऐसा चेहरा है जिनका हर बीतते साल के साथ लोगों का उनके तरफ झुकाव, उनके प्रति लोगों का विश्वास ओर बढ़ता ही जा रहा है। मेरा मानना है कि हर बार से बड़ी जीत आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का होगा व उसमें जीत NDA गठबंधन का ही होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed