December 27, 2024

छठ के लिए सजा पटना के घाट : 90 घाटों पर व्रती दे सकेंगे अर्घ्य, नहाय खाय के साथ कल से महापर्व की शुरुआत

पटना। बिहार में कल नहाय खाय के साथ लोक, आस्था व उपासना के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों पर तैयारियों को लेकर हर जिलों के DM लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल पटना में भी देखने को मिल रहा है। जहां, नगर निगम प्रशासन की तरफ से छठ घाट की तैयारी में भी तेजी कर दी गई है। बता दे की जनार्दन घाट से लेकर कंगन घाट तक मौजूद सभी गंगा घाटों पर बॉस से घेरा बंदी की जा रही है। वही छठवर्ती व भक्तों के लिए गंगा घाटों पर पहुंचाने के लिए सुगम रास्ता भी बनाया जा रहा है। जिन घाटों पर पैदल पथ का रास्ता ठीक नहीं है, वहां पर JCB मशीन के माध्यम से रास्ता बनाया जा रहा है। वहीं सभी घाटों पर छठ वर्तियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है। साथ ही साथ अस्थाई हेल्पडेस्क व अस्थाई मेडिकल कैंप तमाम चीजों के लिए जगह चिन्हित करके घेराबंदी की जा रही है। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए घाट पर तमाम व्यवस्था की जा रही है। वही बिजली विभाग के तरफ से 24 घंटे बिजली मुहैया कराया जाएगा। जिसको लेकर बिजली विभाग ने भी कमर कस लिया है। बिजली विभाग के तरफ से की जेई इंजीनियर के देखरेख में घाटों पर कनेक्शन दिया जा रहा है। ट्रांसफार्मर की देखरेख की जा रही है। सभी घाटों पर नहाए खाए से बिजली विभाग के कर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे।
गंगा में NDRF की टीम गंगा में करेगी पेट्रोलिंग
वही घाटों पर रोशनी के लिए बड़े-बड़े हाइलोजन बल्ब लगाए जाएंगे, जिससे की रात्रि में भी बहुत सारे छठ व्रत करने वाले लोग कोसी भराई करते हैं। उनके ठहरने के लिए अलग से पंडाल भी लगाया जा रहा है। सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन व NDRF की टीम गंगा में पेट्रोलिंग करेगी। गंगा में जलस्तर को ध्यान में रखते हुए डेंजर लेवल के पहले बॉस से बार्केटिंग की जा रही है। नगर निगम प्रशासन की तरफ से हर छठ घाटों पर डस्टबिन बॉक्स भी लगाए गए हैं, जिससे कि छठ घाटों पर कूड़ा कचरा का अंबार ना लगे। सफाई कर्मी छठ घाटों पर मुस्तैद रहेंगे व पूरा कचरा को उठाकर डस्टबिन में डालने का काम करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed