November 8, 2024

बिहार कैबिनेट में परामर्शी समिति के गठन पर फैसला आज, जानें इसका स्वरूप व मुखिया व सरपंच कैसे करेंगे काम

पटना । बिहार में 15 जून को मौजूदा पंचायती राज संस्थाएं व ग्राम कचहरी बंद हो जाएंगी और इसके बाद पंचायत और ग्राम कचहरी के संचालन की जिम्मेदारी परामर्शी समिति के पास होगी। प्रदेश सरकार मंगलवार को परामर्शी समिति के गठन को लेकर कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाने वाली है। नीतीश कैबिनेट में इस प्रस्ताव के मुहर लगने के बाद परामर्शी समिति के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा। 16 जून से परामर्शी समिति अस्तित्व में आ जाएगी और पंचायती राज संस्थाओं का काम समिति देखेगी।

साल 2016 में गठित त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके बावजूद पंचायत और ग्राम कचहरी के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि पहले की तरह काम करते रहेंगे। लेकिन 16 जून से मुखिया समेत सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के पद के नाम बदल जाएंगे। अब मुखिया संबंधित ग्राम कचहरी की परामर्श समिति के अध्यक्ष बुलाए जाएंगे। इसी तरह प्रखंड प्रमुख जिला परिषद अध्यक्ष और सरपंच भी अपनी-अपनी परामर्श समिति के अध्यक्ष होंगे। इस नई व्यवस्था को मंजूरी कैबिनेट की बैठक में दे दी जाएगी।

आपको बता दें कि समय पर पंचायत और कचहरी के चुनाव नहीं होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। वैकल्पिक व्यवस्था राज्य सरकार ने की है, ताकि पंचायतों के काम रुके नहीं। विकास प्रभावित न हों। 15 जून तक नए निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथग्रहण होना था। लेकिन शुरूआत में ईवीएम को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका। भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम पर सहमति नहीं बनने के कारण यह मामला पटना हाईकोर्ट में गया। फिर ईवीएम पर सहमति बनी, पर इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ गए। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। उम्मीद जतायी जा रही है कि साल सितंबर-अक्टूबर तक ग्राम पंचायत व कचहरी के चुनाव कराए जा सकते हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed