तमिलनाडु सीएम के बेटे खिलाफ पटना में याचिका दायर करने वाले वकील को मिली जान से मारने की धमकी
पटना। राजधानी पटना के एमपीएमएलए कोर्ट में तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ याचिका दर्ज हुआ था। जिसके बाद स्टालिन को 13 फ़रवरी को कोर्ट में हाजिर होने का समन जारी हुआ है। बता दे की याचिकाकार्ता कोशलेंद्र नारायण हैं। वहीं, याचिका दायर होने के बाद याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी उनके व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 923092235573 के जरिए दिया गया है। जिसमें पूछे जाने पर कहा गया कि उसे कनाडा से धमकी दिया जा रहा है। मालूम हो कि, तमिलनाडु के वर्तमान सीएम पुत्र युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा चेन्नई के शरणम पेट में विगत 2 सितंबर 2023 को सभा भाषण के दौरान सनातनी धर्म को डेंगू मलेरिया कोरोना शब्दों से अपमानित करने का काम किया गया था। जिस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में 6 जनवरी को मामला दर्ज करवाया गया था। जिसके आलोक में पटना के एमपीएमएलए कोर्ट में उदयनिधि स्टालिन को आगामी 13 फरवरी को हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है। फिलहाल इस मामले में पटना के कोतवाली थाना में धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया है। जिसकी जांच जारी है। बता दें कि, तमिलनाडू के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान के खिलाफ नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र नारायण द्वारा किये गये शिकायत में एमएलए/एमपी कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश माननीया सारिका बहालिया के कोर्ट ने उद्यनिधि स्टालिन के खिलाफ IPC की 5 धाराओं के तहत 153A, 295A, 298, 500,504 के तहत संज्ञान लिया।