बक्सर : नदी पार करने के दौरान मजदूर की डूबने से मौत, आठ घंटे बाद निकाला गया शव

बक्सर । राजपुर थाना के शिवपुर घाट पर नदी पार करने के दौरान मजदूर की मौत हो गई। मरने वाली की पहचान श्रीकांतपुर गांव के रहने वाले मजीद अंसारी के रूप में हुई है। आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बुधवार की सुबह खीरी नदी स्थित पुल के समीप से बरामद किया गया।

शव को निकालने के लिए ग्रामीणों ने नदी में महाजाल लगाया। पांच किमी तक तलाश की गई। आठ घंटे के बाद शव मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। श्रीकांतपुर गांव के रहने वाले अख्तर अंसारी के 40 साल के मजीद अंसारी अपने परिजनों का एक ही सहारा थे।

मंगलवार को भी पास के गांव में मजदूरी करने गए हुए थे। तभी शाम में काम कर घर लौटने के दौरान बसहीं गांव के समीप स्थित शिवपुर घाट के पास नदी पार करने लगे, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।

स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली। इसके बाद परिजन तथा ग्रामीण नदी में शव की तलाश करने लगे। पूरी रात ग्रामीण व परिजन नदी किनारे डटे रहे।

वहीं बुधवार की सुबह महाजाल लगा कर ढूंढने के प्रयास में मजदूर के शव को नदी में खीरी गांव के पास से बरामद कर लिया गया।

वहीं राजपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सहकार खान ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। शव बरामद होते ही कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं राजपुर सीओ ने बताया कि परिजनों की ओर से थाने में यूडी दर्ज किया जाता है तो परिजनों को सरकारी प्रवधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

You may have missed