कटिहार में ट्रेन से कटकर दो किशोरों की दर्दनाक मौत, कान में एयरफोन लगाने से हुआ हादसा
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गई। दोनों कान में ईयर फोन लगा कर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज दोनों को सुनाई नहीं पड़ी और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरी घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है। जहां काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के समीप पश्चिमी ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त पश्चिम बारी नगर नीचा टोला के मो। सरफराज और मो। शाहिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि हादसा उस समय हुआ जब सरफराज और शाहिद घूमने के लिये सोफ़ीचक रेलवे ढाला गए थे। दोनों किशोर कान में ईयर फोन लगाए हुए थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ धमकी और जब तक दोनों संभल पाते दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन से कटने के कारण दोनों का शव चार हिस्सों में बंट गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक परिजन शव को उठाकर साथ लेते चले गए, जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बता दें कि देश भर में इस तरह के लापरवाही से कई लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है।