December 22, 2024

गोपालगंज में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधवलिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी मनोज साह के 14 वर्षीय बेटा सेहान साह के रूप में की गई है। सेहान साह बुधवार सुबह से ही अपने घर से लापता था, जिसके बाद गुरुवार को शेर रेलवे स्टेशन स्थित ट्रैक के पास मौजूद खेत में स्थानीय लोगों ने उसके शव को पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं, शव मिलने की सूचना पर मौके पर परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने शव को देख कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि सेहान साह बुधवार सुबह से ही घर से गायब था। परिवार वालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका था। आज सुबह कुछ लोग रेलवे टैंक के पास गए थे, जहां उन्होंने उसके शव को पड़ा हुआ पाया। सभी का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। साथ ही उसका एक पैर भी कट गया है। बता दें कि मृतक दो भाईयों में बड़ा था। उसकी एक छोटी बहन भी है। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा की रेलवे ट्रैक के पास एक किशोर के शव को बरामद किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। शव को शेर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है। फिलहाल तो ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। बाकि हमारी टीम जांच में लगी हुई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed