पटना के आशुतोष हत्याकांड में गिरफ्तार नामजत अभियुक्त की पुलिस कस्टडी में मौत, पीएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम
- मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम का होगा वीडियोग्राफी, सदर एएसपी पटना के नेतृत्व में जांच टीम गठित
फुलवारीशरीफ। पटना के रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत 5 सितंबर को देर रात सारंगपुर गांव में देवी मंदिर के पीछे वाले गली में हुई आशुतोष नाम के युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार एक नामजद अभियुक्त नीरज कुमार की मौत पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। घटना के बाद पुलिस पर मृतक के परिजनों ने सवाल उठाया है। पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश में सदर एडिशनल एसपी पटना के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर मामले की जहां शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी के साथ पीएम सीएच में कराया जाएगा। बताया जाता है कि 5 सितंबर की देर रात नालंदा के रहने वाले एक युवक आशुतोष की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने प्रेमिका को मरीन ड्राइव से घूमाकर वापस उसके घर पहुंचने जा रहा था। सीसीटीवी में यह सामने आया था कि तीन से चार की संख्या में रहे लोगों ने आशुतोष को ताबड़तोड़ गोली एवं चाकू से वारकर मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने ईसी आशुतोष हत्याकांड में एक नामजद अभियुक्त नीरज कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाई थी। बताया जाता है की गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि नीरज को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है और वह लास्ट स्टेज में है। बताया जाता है कि राम कृष्ण नगर पुलिस की हिरासत में नीरज की तबीयत अत्यधिक बिगड़ने के बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसके परिजनों की मौजूदगी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए सदर एसपी पटना को जांच का जिम्मा सौंपा है। वही पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराए जाने की बात कही गई है। वहीं गंभीर बीमारी से ग्रस्त मर्डर केस में गिरफ्तार नीरज की मौत के बाद परिजन पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। अब जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।