पटना में करंट लगने से बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ट्रांसफार्मर का तार टूटने से हुआ हादसा
पटना। मनेर थाना क्षेत्र के गौरैयास्थान में रविवार देर रात बिजली के गिरे तार से वृद्ध को करंट लग गया, उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरैयास्थान नागा टोला निवासी 59 वर्षीय दीनबंधु राय अपनी गाय को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े। इसी दौरान ट्रांसफार्मर के पास गिरे बिजली तार की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को कॉल कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। आसपास मौजूद लोग डॉक्टर के पास ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दीनबंधु राय गाय दुहाई का काम करते थे। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना मनेर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पाटलिपुत्र से लोकसभा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के निखिल आनंद दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के पुत्र बबन राय ने बताया कि रात में पिताजी दूध दुहने के बाद निकल रहे थे। इसी दौरान एक गाय भागने लगी। उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़े। पास के ट्रांसफार्मर के पास तार टूटा हुआ था। वह उसके चपेट में आए गए। मौके पर मौजूद निखिल आनंद ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से गौरैयास्थान निवासी नगाटोला निवासी दीनबंधु राय की मृत्यु हो गई है। जिनकी मौत हुई उनके एक बच्चे की एक माह पूर्व संदेहास्पदक स्थिति मौत हुई। हत्या कर फेंक दिया गया था। उसका कंकाल मिला था। बिजली विभाग को मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए।