जमुई में ठंड लगने से 7 वर्षीय छात्र की मौत, स्कूल से आने पर हुई थी उल्टी
जमुई। बिहार के जमुई में शीतलहर और ठंड के कारण सोनो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भरतपुर के एक छात्र की ठंड से मौत हो गई। मृत छात्र की पहचान पैरामटियाना पंचायत के औरैया गांव निवासी मुरारी यादव का 7 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुमित शनिवार को स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। जहां छुट्टी के समय उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि स्कूल में छुट्टी के समय छात्र के सिर में दर्द और उल्टी होने लगी। इसके बाद उसकी मां ने पास के ही ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज कराया। वहीं सोमवार की सुबह उसकी हालत गंभीर होने लगी तो परिजनों द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए झाझा प्रखंड स्थित एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बच्चे की मौत के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने भी जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है, इससे कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बड़े लोग तो गर्म कपड़े पहन कर अपना बचाव कर रहे हैं, लेकिन बच्चे इस भीषण ठंड में भी कम कपड़ों में स्कूल आ जाते हैं। जिस कारण ठंड की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। शिक्षकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन को चाहिए कि एक से पांच क्लास के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए। सिर्फ बड़े बच्चे ही स्कूल पहुंचे। वहीं घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि परिजनों ने भी जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाया है। हालांकि इसको लेकर सोनो प्रखंड के सीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है, लेकिन परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।