February 24, 2025

समस्तीपुर में नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबकर 14 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

file photo

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गुरुवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मोरदीवा पंचायत वार्ड नंबर 2 के मनोज राम के 14 वर्षीय पुत्र गोलू के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने शव को जब्त तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की है। उधर इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गोलू बूढ़ी गंडक नदी किनारे दरियापुर में स्नान करने के लिए गया हुआ था वहीं स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई ।काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो घर के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की ।नदी के किनारे ही उसका कपड़ा देखा गया जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की गई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला गया। वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत हुई है ग्रामीणों के सहयोग से ही काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया है। इस मामले में एक न्यूडी केस दर्ज किया गया है शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may have missed