पटना का दवा मंडी बना मौत का बाजार : 4 दुकानों में ड्रग विभाग का छापा, भारी मात्रा में नकली दवा बरामद
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां दवा दुकान पर ड्रग विभाग ने रेड की है। वही इस छापेमारी से अन्य दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग विभाग की टीम ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्र रोड स्थित महिमा पैलेस में स्थित 4 दुकानों में रेड की है। वही इस छापेमारी के दौरान एक दवा दुकान से ड्रग विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नकली दवा को बरामद किया है। दरअसल, ड्रग विभाग की टीम को नकली दवा के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। बुधवार को विभाग की टीम ने GM रोड स्थित महिला पैलेस में धावा बोला। महिमा अपार्टमेंट में कृष्णा इंटरप्राइजेज दवा दुकान व गोदाम में औषधि विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है। यहां से टीम ने नकली दवा के 400 स्ट्रिप को जब्त किया है। वही जब्त की गई दवा की कीमत कीमत 90 हजार के आसपास है। इस दौरान टीम ने पाया कि एंटी रेबीज वैक्सीन को नॉर्मल तापमान पर ही रखा हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया है। GM रोड में कुल 4 दुकानों में छापेमारी चल रही है। ड्रग विभाग की छापेमारी से दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।