PATNA : पुलिस के डर से भागने के क्रम में नदी में डूबने से मौत, बालू माफियाओं पर छापेमारी कर रही थी पुलिस, परिवार में मचा कोहराम
बिहटा। पटना के बिहटा में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान भैंस चरा रहा एक व्यक्ति की डर के मारे भागने के क्रम में नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को व्यक्ति का शव नदी से निकाला गया। मृतक की पहचान बिहटा के आनंदपुरी के विंध्य टोला निवासी राम पूजन महतो के पुत्र तेजस महतो के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी में खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से बालू माफियाओं के खिलाफ सोमवार को छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में तेजस महतो वहां अपनी भैंस चरा रहा था। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर तेजस डर के मारे वहां से भागने लगा। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और सोन नदी में जा गिरा। रात भर उनके परिजन तेजस को खोजते रहे, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने तेजस महतो का शव सोन नदी से निकाला। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी समेत 5 बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर को तेजस महतो अमनाबाद गांव के तरफ गए थे। सोन किनारे भैंस चराने के लिए निकाला हुआ था। इस क्रम में भारी पुलिस बल देखकर भागने लगा। इसी क्रम में अमनाबाद सोन नदी में डूब गया। जब वह देर रात तक अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। मंगलवार को अमनाबाद बिंद टोली के पास एक शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक मजदूर, खेती-बाड़ी कर अपने पांच बच्चों को लालन-पालन करता था। मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि अमनाबाद में कोई युवक डूब गया, जिसके बाद पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। लेकिन, स्थानीय और परिजनों ने शव को थाना लेकर आ गए थे। फिलहाल मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।