November 8, 2024

PATNA : फुलवारीशरीफ में पोखर में नहाने गई 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से गई जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पटना। पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत भूसौला दानापुर में गुरुवार को पोखर में नहाने गई नाबालिग बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गयी। वही आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्ची को पोखर से बाहर निकाला। वही बताया जा रहा है की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पटना जानीपुर सड़क को जाम कर जमकर विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। अंचलाधिकारी के मुआवजे के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया। मिली जानकारी के अनुसार बाते जा रहा है की कि भूसौला दानापुर के मोहन मांझी की 11 वर्षीय सविता कुमारी गुरुवार को पोखर में नहाने गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि बरसात की वजह से पोखर में काफी पानी जमा था। वही नहाने के दौरान सविता कुमारी पोखर में गहरे पानी में चली गई और डूब गई। वही घटना की सूचना मिलते ही भूसौला दानापुर के ग्रामीण पोखर के नजदीक पहुंचे और किसी तरह सविता कुमारी का शव पोखर से निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी। भूसौला दानापुर के ग्रामीणों ने बच्ची के सबके साथ जानीपुर फुलवारी मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना के साथ-साथ अंचलाधिकारी चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाले मनाने का प्रयास किया।वही बाते जा रहा है की अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत सरकार से मिलने वाली राशि देने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना AIMS भेज दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed