पालीगंज में मनाया गया किसान नेता की 10वीं पुण्यतिथि

पालीगंज। बुधवार को पालीगंज बाजार स्थित स्वामी सहजानन्द स्मृति भवन में किसान नेता ब्रह्मेश्वर नाथ की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्मृति भवन में किसान नेता ब्रह्मेश्वर नाथ की पुण्य तिथि मनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमोहन शर्मा व संचालन रामानन्द तिवारी ने किया। मौके पर लोगों ने ब्रह्मेश्वर नाथ को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया। मौके पर वक्ताओं ने किसानों की समस्या को उजागर करते हुए किसान मजदूर की हक की लड़ाई लड़ने की बात कही। मौके पर हर्षवर्द्धन, शैलेन्द्र वात्स्यायन, अंजनी कुमार, रणजीत कुमार, उपेंद्र शर्मा, रामनिवास शर्मा व अंजनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed