वरिष्ठ राजनीतिज्ञ जगन्नाथ पाठक की पुण्यतिथि पर कुम्हरार विधायक अरुण ने तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रदांजलि
- विशेष अतिथि के रूप में रेशमी चन्द्रवंशी उपमहापौर, पटना मौजूद रही
पटना। संजय गांधी नगर के संस्थापक व वरिष्ठ राजनीतिज्ञ स्व. जगन्नाथ पाठक जी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। स्व- पाठक ने ऑडिटर जनरल ऑफिस से त्यागपत्र देकर समाज सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। डॉ जगन्नाथ पाठक बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर में उन्हे माल्यार्पण कर स्वास्थय शिविर में उन्हें पुष्पमाला से श्रदांजलि दिया गया। वही इस शिविर का उद्धघाटन कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया। वही इस स्वास्थय शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर शीला शर्मा, पूर्व PMCH हेड, निरामया हॉस्पिटल डायरेक्टर, डॉक्टर अपराजिता तिवारी सिन्हा, डॉक्टर धमेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर कुमारी सोनी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कांग्रेस के वरीय नेता गुरुदयाल सिंह ने स्व. जगन्नाथ पाठक जी के साथ अपने बीते पल को याद कर, भावविहल हो गये, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पाठक जी बिना किसी स्वार्थ के समाज के हर तबके का मदद बिना भेद भाव का किया। वही इस अवसर पर, सुदर्शन मिश्रा, सचिव संजय गांधी नगर, मुरली मनोहर सिंह, प्रेसिडेंट संजय गांधी नगर, डब्बू सिंह, समाज सेवी, मनोज कुमार पाठक, अधिवक्ता पटना हाईकोर्ट, ध्रुवनारायण सिंह, वरीय कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।