December 16, 2024

PATNA : बोरिंग रोड में कोचिंग के संचालक पर जानलेवा हमला, 95 हजार रुपये भी छीनें

पटना। बिहार की राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे के पास शनिवार की रात कोचिंग से लौट रहे कोचिंग संचालक राज चित्रकार पर जानलेवा हमला किया गया। लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिसके चलते उनके पीठ पर गहरे जख्म हो गए। पीड़ित का आरोप है कि हमले के दौरान आरोपितों ने उनका मोबाइल, सोने की चेन व नामांकन शुल्क के 95 हजार रुपये नगदी भी छीन ली। इस मामले में पीड़ित की ओर से एसकेपुरी थाने में तीन नामजद सहित कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसकेपुरी थाने की कार्यवाहक थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि नामजद आरोपितों में डिजाइन क्वेस्ट के प्रोपराइटर विकास कुमार, शिक्षक आकाश कुमार व राजीव कुमार शामिल हैं। घटना व आरोपितों पर लगाए गए आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जाएंगे।
घेरकर किया गया हमला, 95 हजार रुपये भी छीनें
पीड़ित कोचिंग संचालक के मुताबिक वह करतार इंक्लेव मोंटेसरी गली बोरिंग रोड में रहते हैं। शनिवार की रात वह अपने कोचिंग सेंटर सुमति पैलेस थाना बुद्धा कालोनी से घर लौट रहे थे। आरोप है कि बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के पास पहुंचने पर दूसरे कोचिंग के संचालक विकास कुमार अपने दो शिक्षकों आकाश कुमार व राजीव कुमार तथा एक दर्जन से अधिक अन्य सहयोगियों के साथ उन्हें घेर लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए वह इधर-उधर भागने लगे। फिर भी हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई से उनके पीठ पर गहरे जख्म हो गए। आरोप है कि पिटाई के दौरान आरोपितों ने उनके गले से सोने की चेन, मोबाइल व जेब से कोचिंग में नामांकन शुल्क का रखा हुआ 95 हजार रुपये भी छीन लिया।
FIR से खुन्नस खाकर आरोपितों ने किया हमला
पिटाई से जख्मी कोचिंग संचालक राज चित्रकार का आरोप है कि हमलावरों द्वारा उन्हें पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उनकी ओर से 12 अप्रैल को ही बुद्धा कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। खुन्नस खाकर आरोपितों द्वारा शनिवार की रात एसकेपुरी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed