पटना में किराए के माकन से एक युवती का शव बरामद, बंगाल की रहने वाली मृतका
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक अपार्टमेंट के बंद कमरे में बंगाल की लापता लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है। यह ताजा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद स्थित बाईपास रोड के समीप का है। जहां एक मकान में किराए के बंद कमरे से दुर्गंद आने पर रेंटरों ने मकान मालकिन को जानकारी दी। वही मकान मालिक के रिश्तेदार दीपक कुमार ने बताया कि कमरे के दरवाजे पर ताला लगा था जिससे दुर्गंध आने पर शक के आधार पर स्थानीय थाना गर्दनीबाग को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया। कमरे के फर्श पर एक चादर से ढका खून से लथपथ महिला के शव को देखकर सभी के होश उड़ गए। वही लोगों ने बताया कि मृतका के गले व सर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मृतका का नाम कुसुम घोष पश्चिम बंगाल निवासी बताया जा रहा है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वर्द्धमान थाने में दर्ज कराया गया था। वहीं, कुछ दिन पूर्व वर्द्धमान थाने की पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क स्थापित किया व गुमशुदा शादीशुदा महिला की तलाश में गर्दनीबाग थाना के सरिस्ताबाद उस मकान में पहुंची जहां कमरे में ताला बंद देख वापस लौट गई थीं। मकान मालिक के रिश्तेदार दीपक कुमार ने बताया कि दो से ढाई महीने पहले एक युवक गौतम कुमार व युवती सुमैया अख्तर अपने को इवेंट मैनेजमेंट में कार्य करने वाले पति-पत्नी की पहचान बतलाकर कमरा किराए पर लिया। वही कुछ दिन पहले ही मृतका कुसुम घोष को लेकर एक साथ कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि लगभग 10 दिनो से दोनो कमरे में बाहर से ताला बंद कर फरार है। जिसके द्वारा मृतका की हत्या कर फरार होने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस मामले में मृतका के पति को इसकी सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। बहरहाल पुलिस ने वर्धमान थाना पुलिस से संपर्क साध मामले की पड़ताल में जुटी है।