February 6, 2025

मधुबनी में लापता युवक की लाश मिलने से हडकंप : संदिग्ध अवस्था में मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिलें के सकरी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में फैली सनसनी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के परिजन का कहना है कि युवक शुक्रवार की शाम घर से निकला जिसके बाद युवक देर शाम तक घर नहीं आया। वही तब परिजन युवक के फोन पर रिंग करने लगे लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिलने पर घरवाले भयभीत हो गए और युवक की खोजबीन आसपास के इलाके में शुरू कर दी। वही काफी मशक्कत करने के बाद भी जब युवक का कुछ भी पता नहीं चला। उसी क्रम में शनिवार को युवक का शव स्थानीय लोगों के द्वारा पेट्रोल पंप के समीप देखा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सकरी थाना को दी सूचना पाते ही सकरी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही शव मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई। वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगे। उसी दौरान युवक की पहचान सक्रिय बाजार के रहने वाले मोहम्मद शाहरुख उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। साथी पुलिस काजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में फैली सनसनी मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। साथ ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed