पटनासिटी में झाड़ियों से मिला शख्स का शव, नशा कारोबार में हत्या का आशंका
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक युवक का शव झाड़ियों से मिलने पर इलाके में हडकंप मच गया है। दरअसल, यह पूरा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र की है। जहां अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया। वही आज आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस के पीछे पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस शव को कब्जे पर लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई। वही शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह पर युवक का शव बरामद किया गया है। उस जगह नशा का कारोबार होता। वही आशंका व्यक्त की जा रही है कि नशा के कारोबार में युवक की हत्या का गई है। लोगों ने कहा की यहां शाम के वक्त असामाजिक तत्वों का जुटान होती है। जहां शहर के कोने-कोने में नशा की सप्लाई के लिए रणनीति तैयार की जाती है। हाल के दिनों में पुलिस ने कई बार रेड भी की है। पुलिस स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल शव मिलने से स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।