सीतामढ़ी में युवती की अधजली लाश मिलने से हडकंप, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें में एक युवती की लाश मिली है। प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने हत्या के बाद लाश पर पुआल रखकर आग लगा दी। लाश 85 प्रतिशत तक झुलसी हुई है। यह लाश मंगलवार रात बरामद की गई है। पास से लेडीज स्कर्ट और चप्पल बरामद हुई है। इधर, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए SKMCH भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने निर्मम हत्या की है। लाश की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जार ही है। अन्य थानों की भी मदद ली जा रही है। घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी सुल्तान के सरेह की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में खेत से आग की लपटें दिखाई दी। लोगों ने पास जाकर देखा तो पुआल के टाल से आग की लपटें आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद उस पुआल के टाल से एक लाश बरामद हुई। शव देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवती का पहले रेप किया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को जलाकर साक्ष्य खत्म करने की कोशिश की गई है।