पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

नालंदा। बिहार में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रहीं। नालंदा में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। लोग यह आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। फिलहाल इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या युवक ने आत्महत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही मृतक की पहचान भी की जा रही है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं।
पेड़ पर लटकी लाश पर जैसे ही सुबह ग्रामीणोंं की नजर गई यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटके शव को उतारा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।