December 24, 2024

मधेपुरा : धान के खेत में महिला की शव मिलने से सनसनी, धारदार हत्यार से गला रेत कर की गई हत्या, जांच मे जुटी पुलिस

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा के सदर अनुमंडल के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर में धान खेत के बीच महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वही शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या गला रेत कर की गई है। वही इस घटना के संबंध में मृतक की बेटी अंशु कुमारी ने बताया कि मां और पिताजी सुबह करीब 6 बजे धान काटने बहियार वाले खेत गए थे। वही पिता जी 10 बजे के करीब धान का एक बोझ लेकर आए और बताया कि मां के लिए पानी लेकर खेत पहुंचा दो। जब अंशु खेत गई तो उसे मां कहीं नहीं मिली और वह घर लौट कर आ गई। वही इसी बीच कुछ लोगों ने खेत में एक महिला की लाश पड़ी देखी जिसके बाद गांव में हल्ला होने लगा। वही यह मृत महिला अंशु की मां सरस्वती देवी पति चंदन मंडल थी।

वही इस मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। मिली जानकरी के मुताबिक सरस्वती देवी 3 बेटी की मां थी अब भी गर्भवती थी। सरस्वती का मायका मधेपुरा सदर थाना अंतर्गत मधुवन में है। वही परोस के गांव में रहने वाली बहन दुर्गा देवी ने सरस्वती के पति और भाइयों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वही इस संबंध में SP राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed