रोहतास में मिठाई की दुकान में संदिग्ध हालत में मिला शव, जानें क्या है मामला
रोहतास। बिक्रमगंज के डेहरी रोड स्थित गोकुल मिष्ठान भंडार में एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला है। घटना के संबंध में गोकुल मिष्ठान के संचालक सोहराई साह ने बताया कि मृतक मंटू चंद्रवंशी (45 वर्ष) भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर का रहने वाला है। मंटू करीब आठ सालों से गोकुल मिष्ठान भंडार में मिठाई बनाता था।
बीती रात मंटू खाना बनाकर दुकान में काम करने वाले सभी कारीगरों को खिलाया और फिर बाहर चला गया। सुबह होने पर उसकी खोजबीन की गई तो दुकान के सामने गड्ढे में गिरा पड़ा मिला। शव मिलने के बाद मिठाई दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतक का शव मिलने के बाद मिठाई दुकानदार ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों से इस संबंध में पूछे जाने पर मृतक के साथ मारपीट कर हत्या करने की आशंका जताई है।
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी खुर्शीद आलम सह थानाध्यक्ष बिक्रमगंज से पूछने पर बताया गया कि दुकान संचालक और कार्यरत कारीगरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। फिलहाल यह घटना संदेहास्पद लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।