February 7, 2025

बिहटा में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के तालाब में मिला शव, मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक

पटना । बिहटा थाना क्षेत्र के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के तालाब से बुधवार की सुबह युवक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।

मरने वाला बिहटा गांव के संतोष विश्वकर्मा का बेटा मुकुल कुमार है। परिजनों ने बताया कि मुकुल विश्वकर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पैर से विकलांग भी था। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है।

परिजनों ने बताया कि मुकुल विश्वकर्मा घर से बिना बताए मंगलवार रात ही निकला गया। फिलहाल बिहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

You may have missed