पटना सिटी में 21 वर्षीय युवक का गंगा से मिला लाश : एक जून से था लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिले नालंदा के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र से अचानक गायब हुए पूर्व विधायक अनिल सिंह के करीबी रिश्तेदार आकाश कुमार का शव गंगा में मिला है। बता दे की आकाश बीते एक जून को अचानक लापता हो गया था। वही पीड़ित परिवारों का कहना है की बेटे की हत्या कर अपराधियों ने लाश को गंगा में फेंक दिया गया है। मिली जानकरी के अनुसार, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह के रिश्तेदार आकाश कुमार बीते एक जून को रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। वही गायब होने के बाद से परिजन उसे तलाश कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उसका शव पटना सिटी के मालालामी थाना क्षेत्र स्थित पिरदामरिया घाट से गंगा में तैरता हुआ बरामद किया। वही लापता बेटे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने आकाश की हत्या करने के बाद उसके शव को गंगा में फेंक दिया है। हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। वही हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने पुलिस पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है।