गांव के बगीचे से मिली कांग्रेस नेता की लाश : शव मिलने से इलाके में हडकंप, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित शोभन गांव के एक बगीचे से कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बबन का शव गुरुवार को बरामद हुआ। वही शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल चुकी है। मिली जानकरी के मुताबिक सोभन में जियाउर रहमान अपना मकान बनवा रहे थे। प्रतिदिन रात 8 बजे अपने घर जाया करते थे। पर मंगलवार की रात वह अपने घर नहीं लौटे।
बगीचे में पड़ा मिला शव
वही सुबह से जब परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए। इतने में सूचना मिली की बगीचे में लहूलुहान एक शव पड़ा हुआ है। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि वह कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष का शव है। वही इधर परिजन भी अब तक घटना को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मृतक के भाई बहादुर रहमान ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर जब वह बगीचे में पहुंचे। तो वहां जियाउर रहमान का शव पड़ा था। उसका मोबाइल गायब था और सर पर चोट रहने से वह खून से लथपथ था। वही इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO अमित कुमार व सिमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट चुकी है। सदर SDPO अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्या यह हत्या का मामला लगता है। वैसे डॉग स्क्वायड को लाया गया है। इसके साथ ही एफएसएसएल की टीम भी अनुसंधान के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का प्रयास किया जा रहा है।