दीघा पुल के पास 2 अज्ञात युवकों का शव मिलने से हडकंप, लाश की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

पटना। दीघा श्मशान घाट स्थित पुल के पास 2 अज्ञात युवकों का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। दीघा थानेदार ने इसकी पुष्टि की है। शिनाख्त की कोशिश जारी है। डेड बॉडी पर कहीं चोट के निशान नहीं है। घटनास्थल के आसपास भी कुछ नहीं मिला है। ये हत्या है या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। दोनों मृतक की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। क्या किसी ने हत्या के बाद शव को यहां फेंक दिया या मामला कुछ और है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। दीघा इलाके में छह माह पहले अलग-अलग दिन दो अज्ञात युवकों का शव मिला था। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे में प्रशासन की जांच पर सवाल खड़ा होना लाजमी है।

You may have missed