बिहार में बेटियां महिलाएं के साथ कोई सुरक्षित नहीं : रामकृपाल
- फुलवारीशरीफ में महादलित बेटियों के साथ दुष्कर्म हत्या के विरोध में भाजपा का धरना
पटना(अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ के एक गांव में दो महादलित बेटियों के साथ दुष्कर्म एक बेटी की हत्या मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर भाजपा का धरना शहीद भगत सिंह चौक के पास हुआ। वही इस धरना में मुख्य वक्ता के रूप में स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव शामिल हुए। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं है, ना व्यापारी वर्ग और न आम जनता, कोई सुरक्षित नहीं है। महिलाओं बेटियों का बाहर निकलना दुभर हो गया है। वही इस धरना के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार से इस्तीफा की मांग की व साथ ही महादलित समाज की बच्चियों के साथ हुई घटना के लिए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए प्रशासन से मांग की है। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दो। एकदिवसीय विशाल महाधरना में सांसद रामकृपाल यादव, विधान परिषद के नेता विरोधी दल हरि सहनी, पूर्व मंत्री जनक राम, निखिल आनंद, प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव, देवेंद्र चंद्रवंशी सहीत हम के नेता डॉक्टर नीतीश कुमार दांगी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। भाजपा के धरना में दानापुर की पूर्व विधायिका आशा सिन्हा सहित भाजपा की कई महिला कार्यकर्ता शामिल थीं।