February 8, 2025

पटना : कोरोना से मां की मौत होने के बाद बेटी ने की आत्महत्या, साड़ी का फंदा गले में लगाकर दी जान

पटना । कोरोना से मां की मौत होने से दुखी एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना पाटलिपुत्र थाना इलाके के राजापुर मैनपुरा में मंगलवार की दोपहर हुई।
बताया गया है कि बीते 27 अप्रैल को पल्लवी की मां की मौत कोरोना से हो गई थी। इसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगी। घर में जब कोई नहीं था तो पल्लवी ने साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

मृतका के पिता ने थाने में इस बाबत किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने को लेकर आवेदन दिया है। उन्होंने अपनी बेटी के शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया। परिजनों ने अपने लिखित आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि पल्लवी की मौत डिप्रेशन में आने के कारण हुई है।

You may have missed