February 7, 2025

पूर्वी चंपारण के कोटवा में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान डाटा ऑपरेटर को मारी गोली, हालत गंभीर

पूर्वी चंपारण । जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 में बेलवा माधो में दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

युवक की पहचान सीवान डीटीओ कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर विकास सिंह के रूप में हुई है। सोमवार की सुबह मोतिहारी के सिसवा अजगरी स्थित अपने घर से विकास सीवान डीटीओ कार्यालय जाने को निकला था।

इसी दौरान रास्ते में बाइक से आए लुटेरों ने उसका रास्ता रोक लिया और पिस्टल दिखाकर लूटपाट की। विकास ने लुटेरों का विरोध करने का प्रयास किया की तो गोली मार दी। इसके बाद वह वहीं गिर गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी जांच में जुट गई है।

 

You may have missed