February 22, 2025

दशहरा पर भद्रघाट और गायघाट पर होगी बेहतर व्यवस्था : आईजी

पटना सिटी (आनंद केसरी)। अशोक राजपथ पर दशहरा की तैयारियों को देखने के साथ ही पुलिस अधिकारियों का दल गायघाट और भद्र घाट का जायजा लेने को मंगलवार को पहुंचे। मुआयना के बाद कहा कि व्यवस्था और बेहतर करना है। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती है। एनडीआरएफ की टीम भी रहेगी। बाइकर्स गैंग और लहरिया कट के साथ ही हुड़दंगियों और छेड़खानी करने वालों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी होगी। इस दौरान आईजी नैयर हसनैन खान और डीआईजी राजेश कुमार ने सिटी एसडीओ राजेश रौशन और एएसपी बलिराम चौधरी से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को बताया गया कि प्रशासनिक पंडाल का निर्माण के साथ कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वायरलेस, लाइटिंग, घाट किनारे बांस की चाली का निर्माण के अलावा गोताखोर और एनडीआरएफ की तैनाती होगी। यही व्यवस्था गायघाट पर भी की जाएगी। मौके पर रहे श्री नवयुवक समिति, भद्र घाट के अध्यक्ष लल्लू शर्मा और मिथलेश कुमार ने बांस की चाली को लम्बाई-चौड़ाई में बड़ा बनाने और प्रतिमा विसर्जन कर पूरब को लौटने वाले रास्ते भद्र घाट से महावीर घाट के बीच रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने की बात कही। पूजा समिति वालों से भी पर्याप्त रोशनी, जेनरेटर और सीसीटीवी लगाने को कहा गया है। इस दौरान सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र सिंह भील, एएसपी बलिराम चौधरी, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश सिंह, आलमगंज थाना के एसएचओ ओमप्रकाश आदि भी मौजूद थे। बाद में एसडीओ और एएसपी ने कहा कि वरीय अधिकारियों का जो निदेश प्राप्त होगा, उसे पूरा किया जाएगा।

You may have missed