वकील साहब को मंहगा पड़ा दारोगा पत्नी से उलझना, हुए गिरफ्तार
बिहार ब्रेकिंगः खबर कैमूर से है जहां एक वकील साहब को अपनी दारोगा पत्नी से उलझना मंहगा पड़ा। पत्नी ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ की महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने अपने अधिवक्ता पति विजय कुमार सिंह को सोमवार को गिरफ्तार करा दिया है. बताया जाता है कि अधिवक्ता पति के खिलाफ प्रताड़ना और पुलिस लाइन स्थित आवास में पहुंचकर सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य आरोप लगाते हुए भभुआ नगर थाने में केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि महिला थानाध्यक्ष का पति के साथ पिछले दो वर्षों से विवाद चलता आ रहा है. महिला थानाध्यक्ष ने कोर्ट में पति से तलाक का मामला भी चल रहा है. महिला थानाध्यक्ष का पति सोमवार को अपने बच्चों से मिलने पत्नी के आवास पर गया था. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी के बीच पूर्व की बातों को लेकर बहस हुई, जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने मुफ्फसिल थाना सासाराम के विजवाही गांव निवासी अधिवक्ता पति विजय कुमार सिंह के खिलाफ नगर थाने में सूचना देकर गिरफ्तार करा दिया.