November 7, 2024

दानापुर में सड़क बचाओ संघर्ष मोर्चा का अनिश्चितकालीन अनशन-सत्याग्रह 13 वें दिन भी जारी रहा

पटना/दानापुर।लोदीपुर चांदमारी पथ को सेना के अतिक्रमण से मुक्त कराकर पूर्व की भांति चालू रखने , लोदीपुर चांदमारी के जर्जर पथ का पक्कीकरण करने,आंदोलनकारियों पर दर्ज झूठे मुकदमों को बिना शर्त वापस लेने आदि मांगों को लेकर गत 18 मई से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन अनशन, सत्याग्रह, धरना,प्रदर्शन आज 13 वें दिन भी जारी रहा।आज के धरना की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रंजय कुमार सिंह ने किया तथा संचालन नगीना राय ने किया

धरना को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के मुख्य संरक्षक समाजसेवी राम भजन सिंह यादव ने कहा कि सेना बार-बार आंदोलनकारियों को और आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है।सत्याग्रह को अशांत करने का घृणित प्रयास कर रही है ।जब-जब आंदोलनकारियों के द्वारा कोई नए कार्यक्रम घोषित किए जाते हैं,सेना किसान और सेना में टकराव करने के लिए कोई नया कार्यक्रम घोषित कर देता है ।सेना का प्रयास है कि आंदोलन हिंसक हो जाए,परंतु आंदोलनकारी सत्याग्रह को हिंसक होने से बचाने के प्रयास में लगे रहते हैं।आज कैंडल मार्च का पूर्व घोषित कार्यक्रम था।लेकिन सेना ने निर्धारित कार्यक्रमों पर फायरिंग करने की घोषणा कर दी।किसानों का यह आंदोलन सेना का सम्मान करती है।फायरिंग और सेना के सम्मान में आज के कैंडल मार्च का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।इस आशय की जानकारी सेना के जीओसी और ब्रिगेडियर को भी दे दी गई है। पूर्व की भांति कल भी 11:00 बजे पूर्वाहन से सत्याग्रह ,अनशन ,धरना ,प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना को मोर्चा के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, चांदमारी के मुखिया रिंकू देवी ,सचिव सुरेंद्र पासवान , नगीना राय सहित अन्य दर्जनों महिलाओं और किसानों ने भी संबोधित किया।आज के अनशन पर 17 महिलाएं बैठी हुई थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed