भाजपा स्पष्ट करें, दलितों और महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार क्यों : एजाज अहमद
पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा ने कभी भी दलित और महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और उनके मान-सम्मान का ख्याल नहीं रखा। इस तरह की बातें पहले आम दलितों के साथ होते रहा है, जिसका आज प्रमाण भाजपा नेता सह विधायक भागीरथी देवी के द्वारा मामले को सामने लाने के बाद स्पष्ट हो गया कि भाजपा की दलित समाज के प्रति क्या सोच है और किस तरह से दलित और महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचा कर दुर्व्यवहार करती रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को सारे मामले का पता रहते हुए भी दलित और महिला विधायक भागीरथी देवी के आत्म सम्मान और उनकी अधिकार के बातों की सुनवाई नहीं की जा रही है, क्योंकि वह दलित समाज से आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए की महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाली पार्टी का व्यवहार दलित और अपने महिला विधायक के साथ ऐसा क्यों है।