September 8, 2024

दलित और महिला विरोधी हैं नीतीश : प्रभाकर मिश्र

  • मुख्यमंत्री ने अपनी भाषा और व्यवहार से बिहार को किया अपमानित, सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित व महिला विरोधी हैं। ऐसे आदमी को मुख्यमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने पहले अपनी भद्दी भाषा से महिलाओं का अपमान किया व फिर दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा और व्यवहार में फ्रस्ट्रेशन दिखता है। यह फ्रस्ट्रेशन है घमंडिया गठबंधन से अलग-थलग हो जाने का। मिश्र ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी गंदी भाषा से देश-दुनिया के सामने बिहार को अपमानित किया है। यह इतना बड़ा गुनाह है कि सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री को राजनीति से संन्यास लेकर प्रायश्चित करना होगा। अगर मुख्यमंत्री को सचमुच अपनी ग़लती का अहसास होता व आत्मग्लानि महसूस करते, तो फिर अगले दिन सदन में फिर वैसी ही भाषा नहीं बोलते। मुख्यमंत्री ने जानबूझकर कर अपनी गंदी भाषा से महिलाओं का अपमान किया है। उनकी भाषा बताती है कि मुख्यमंत्री की सोच कितनी गंदी है। मिश्र ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का विचार व व्यवहार दोनों में तानाशाही झलकती है। ये कभी नहीं चाहते कि कोई दलित वर्ग का व्यक्ति किसी बड़े सांवैधानिक पद रहे। जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री से उम्र में भी बड़े हैं और उनके पास राजनीतिक अनुभव भी अधिक है। लेकिन, एक वरिष्ठ दलित नेता को मुख्यमंत्री ने सदन में जिस तरह अपमानित किया, वह देश की सांवैधानिक परंपरा और इतिहास में काले अक्षरों में अंकित हो चुका है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed