February 22, 2025

पटना में परसा बाजार के कुरथौल में ज्वेलरी दुकान में डाका

परसा बाजार (फुलवारी शरीफ) । राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने परसा बाजार थाना के कुरथौल में एक ज्वेलर्स दुकान पर दो लाख के गहने और दो हजार नगद राशि की डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए । डकैती की यह सनसनीखेज वारदात परसा बाजार थाना के कुरथौल दरियापुर रोड स्थित रामाशीष मार्केट में मां अंबे ज्वेलर्स में घटी। घटना रात 8:30 बजे की बताई जा रही। 7 से 8 की संख्या में बाइक सवार अपराधी मां अंबे ज्वेलर्स पहुंचे और दुकान में मौजूद दुकान मालिक विभीषण प्रसाद को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया और दुकान में मौजूद उनके पुत्र दीपक सोनी और अन्य स्टाफ को पिस्टल के बल पर होल्ड कर लिया । अपराधियों ने दो लाख के जेवरात लूटकर हथियार चमकाते हुए आराम से फरार हो गए । सूचना मिलते ही पहुंची परसा बाजार थाना की पुलिस छानबीन में जुट गयी । घटना के बारे में दुकानदार दीपक सोनी ने पुलिस को जानकारी दी की सात से आठ की संख्या में रहे सभी नकाब पोश अपराधी बाइक से फरार हो गए ।

2 thoughts on “पटना में परसा बाजार के कुरथौल में ज्वेलरी दुकान में डाका

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed