सर्व जन कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया दही-चूड़ा का वितरण
- फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगो के साथ मकर संक्रांति की खुशियां बांटी गई
पटना(अजीत)। मकर संक्रांति के अवसर पर फुटपाथ पर जिन्दगी व्यतीत करने वाले जरूरतमंदों के बीच सर्व जन कल्याण समिति, अम्बेडकर पथ द्वारा दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड़, पानी बोतल, गमछा व नक़द राशि का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के कार्य में कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र रमण की सराहनीय भूमिका रही। समिति के सक्रिय वरिष्ठ सदस्य विद्यानंद रघुरामपुरी ने बताया की कड़ाके की ठंड और मकर संक्रांति के पर्व को लेकर हमलोगों ने दानापुर सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, जगदेव पथ, राजा बाजार, शेखपुरा, पटना जैविक उद्यान गेट नंबर एक, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर और आसपास के इलाके में फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले गरीब बेसहारा लोगों के बीच त्योहार की खुशियों की सामग्री वितरित किए ताकि खुले आसमान के नीचे जिंदगी व्यतीत करने वाले भी मकर संक्रांति मना सकें। वही इस नेक कार्य में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ टिंकल व सदस्य अनिल कुमार सिन्हा, विवेक कुमार, मिथिलेश कुमार सिन्हा, कृष्णा मुखर्जी आदि ने सहयोग किया।