बेगूसराय : लॉउडस्पीकर की आवाज बंद करने को कहा तो दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, छह घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/beaten.jpg)
बेगूसराय । जिले के परिहारा ओपी इलाके में लॉउडस्पीकर की आवाज बंद करने के लिए कहा तो दबंगों ने पूरे परिवार की घर में घुसकर पिटाई कर दी। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लॉउडस्पीकर की आवाज कम करने के विवाद में मारपीट की गई। इसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
परिजनों ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक की स्थिति गंभीर है।
परिहारा के रहने वाले रामबली महतो ने बताया कि उनकी पत्नी हृदय रोग से ग्रसित है और तेज आवाज होने से उसकी जान को खतरा था, जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को की गई।
घायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जब जांच में आई तो उसकी मौजूदगी में ही आरोपी ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
उसने कहा कि इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं और सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।