November 21, 2024

दबंगों ने घर में घुसकर गरीब परिवार के चार पुत्रियों पर किया आक्रमक उत्पीड़न, प्राथमिकी दर्ज,दो गिरफ्तार

पटना।पटना सिटी अनुमंडल के तहत चौक थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा गरीब परिवार के मासूम लड़कियों पर हमला, उत्पीड़न तथा छेड़खानी एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने चौक थाना क्षेत्र में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के लल्लू बाबू का कूंचा स्थित एक मकान में उमेश प्रसाद अपनी पत्नी और चार पुत्रियों के साथ रहते हैं।उक्त मकान मालिक कहीं विदेश में संभवत ऑस्ट्रेलिया रहते हैं। उमेश प्रसाद के पिता इंद्रदेव प्रसाद इस मकान में केयरटेकर के हैसियत से रहतेआए हैं तथा अन्य किरायेदारों से किराया वसूल कर मकान मालिक तक पहुंचाने का भी काम इन्हीं लोग के जिम्मे रहा है।पहले इंद्रदेव प्रसाद खुद किराया वसूलते थे। बाद में यह काम उनके पुत्र उमेश प्रसाद करने लगे।अब जब उमेश प्रसाद की आंखों की रोशनी भी कमजोर हो गई तो उनकी युवा पुत्री जुली कुमारी यह काम करने लगी। जुली कुमारी द्वारा चौक थाना में दिए गए शिकायती आवेदन के अनुसार जब वह किराया वसूलने के क्रम में उस मकान के पीछे रहने वाले कृष्ण कुमार सिन्हा उर्फ लंगटू के घर में किराया मांगने के लिए पहुंची। तो उन लोगों ने न सिर्फ किराया देने से इनकार किया अपितु गाली-गलौज के साथ धमकी दी कि अब यह मकान उन लोगों का है।अतः किराया मांगने का अंजाम बुरा होगा।उनकी गाली-धमकी सुनकर जुली कुमारी अपने घर लौट गयी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कृष्ण कुमार सिन्हा उर्फ लंगटू अपने अन्य छह पुत्रों के साथ रात्रि में करीब 1:30 बजे उमेश प्रसाद के घर में घुसकर उनकी चारों बेटियों के साथ मारपीट तथा उत्पीड़न किया।चारों पुत्रियों ने लंगटू एवं उनके बेटों पर मारपीट तथा बदसलूकी का आरोप लगाया है।उन्होंने उमेश प्रसाद की चारों बेटी जूली,नीतू कुमारी,अर्चना राज एवं अभिलाषा राज के साथ अश्लील हरकतें की तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना से डरे सहमे उमेश प्रसाद की जेष्ठ पुत्री जुली कुमारी ने स्थानीय चौक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।प्राथमिकी के अनुसार जूली ने जबर्दस्ती का प्रयास, उत्पीड़न तथा मारपीट के लिए कृष्ण कुमार सिन्हा उर्फ लंगटू तथा उनके 6 पुत्रों अमित कुमार,सुमित कुमार,अभिषेक कुमार,आशीष कुमार,कन्हैया कुमार तथा गप्पू को दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाया है।चौक थाना ने गत रात्रि कार्रवाई करते हुए घटना में अभियुक्त बनाए गए अमित कुमार तथा अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जुली कुमारी ने इस संबंध में बताया कि घटना के बाद वह खुद तथा उसका परिवार बुरी तरह से डर गया।उन्होंने डर के मारे घर से बाहर निकलना भी छोड़ दिया है।जुली कुमारी ने बताया कि सिर्फ दो ही अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं।ऐसे में हमें डर है बाकी मिलकर कहीं हमारे साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed