18 जून को होने वाली डीएलएड और सटीईटी की परीक्षा स्थगित, बिहार बोर्ड की अधिसूचना जारी

पटना। डीएलएड प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 के लिए 18 जून को होनी वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में बिहार बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि 17 जून को बकरीद के मद्देनजर प्रथम दिन अर्थात 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है। परीक्षा कब होगी, इसके लिए आगे सूचना जारी किया जाएगा। वहीं, 19 से 25 जून तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा लिए जाएंगे। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 के बीच और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी। इसके साथ ही सटीईटी 2024 (प्रथम) के तहत 18 जून को आयोजित होने वाली पेपर-II (वर्ग 11-12) की परीक्षा को भी समिति द्वारा उक्त कारणों से स्थगित कर दिया गया है। स्थगित परीक्षा के आयोजन की तिथि के संबंध में सूचना बाद में दी जाएगी।

You may have missed