पटना में खाना बनाने के दरमियान सिलेंडर में लगी आग, कड़ी मश्कत के बाद आग पर पाया काबू
पटना। पटना कॉलेज स्थित टीके घोष अकादमी में बुधवार को भीषण आग लग गई। बता दे कि आसपास के कई मकान में स्टूडेंट्स रहते है। उसी में से किसी मकान में खाना बनाने के दौरान छोटा सिलेंडर में आग लग गई। बताया जा रहा है की आग लगने के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा जलती हुई सिलेंडर को तीसरे माले से नीचे टीके घोष अकादमी में फेंक दिया गया। जहां प्रकाश पर्व के दौरान अस्थाई शौचालय में आग लग गई। वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शौचालय सहित एक मकान को भी अपने चपेट में लेने लगा। लेकिन, ऐन वक्त पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने के समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अग्निशमन की दो छोटी गाड़ी ओर एक बड़ी गाड़ियां आग को बुझाने में लगी थीं, लेकिन आग नहीं बुझ रही थी। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही इस दौरान पटना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में अग्निशमन के कर्मचारियों को हेल्प की।