December 24, 2024

सीवान में गैस रिसाव से हुआ सिलिंडर ब्लास्ट : चपेट में 7 लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में एक घर में गैस रिसाव से सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है, जिसमे सात लोग झुलस गए। जिले के गुठनी गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक घर में सिलेंडर में रिसाव होने के बाद ब्लास्ट होने के वजह से एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित एक घर में मंगलवार की मध्य रात्रि एलपीजी गैस रिसाव के करण सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के दो मासूम सहित सात लोग झुलस कर घायल हो गए। ब्लास्ट की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर देख सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में हरेराम यादव,साधना देवी,हर्ष यादव,राजन देवी,अरशी,शालू,श्रवण यादव शामिल हैं।

बताया जाता है कि हरेराम का परिवार मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सो रहा था। किचेन में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इसी बीच करीब एक बजे रात्रि में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई। जबतक् स्वजन कुछ समझ पाते आग की चपेट में आकर परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्य झुलस कर घायल हो गए। सभी पीड़ितों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सबों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed