साइबर जालसाजों ने मुंगेर डीएम को भी नहीं बख्शा,खोल लिया फर्जी अकाउंट, किया ठगी का प्रयास
पटना।बिहार में साइबर क्राइम का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है।नित्य दिन साइबर अपराधियों के द्वारा बड़े वीआईपी प्रोफाइल वाले लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।इसी क्रम में हैकरों ने मुंगेर के डीएम राजेश मीणा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया।इतना ही नहीं साइबर अपराधियों ने उस फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से उनके दोस्तों से पैसे भी मांगे।पैसे उनके फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से मांगे गए थे।इस बात की जानकारी जैसे डीएम तक पहुंची।सबसे पहले उन्होंने फर्जी अकाउंट को बंद करवाया।मुंगेर के डीएम राजेश मीना ने फेसबुक पोस्ट डाल कर लोगों को जानकारी दी ‘हेलो दोस्तों किसी ने मेरी नकली फेसबुक प्रोफाइल बनायी और वह मेरे संपर्कों से पैसे की मांग कर रहा है।वह मेरी प्रोफाइल पिक्चर का भी इस्तेमाल कर रहा है।कृपया इससे अवगत रहे।उसे ना जोड़ें,इसकी बजाय कृपया मुझे रिपोर्ट करें धन्यवाद’। मुंगेर के डीएम के द्वारा फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद बहुत सारे लोगों को पता चल गया कि यह साइबर अपराधियों काम है।जिन्होंने मुंगेर के डीएम के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बना लिया है।हालांकि डीएम राजेश मीणा के शिकायत के बाद फर्जी प्रोफाइल बंद हो गया।मगर फिर भी उन्होंने लोगों को सावधान किया है।बताते चलें कि बिहार में आजकल साइबर अपराध बढ़ने लगे हैं। फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से पैसों की मांग करने की कई शिकायतें लगातार आ रही हैं।