लखीसराय में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, फेसबुक से करते थे ठगी, मुख्य सरगना गिरफ्तार
- फेसबुक पर फर्जी लोन का झांसा कई लोगों को लूटा, तीन मोबाइल बरामद, पूछताछ जारी
लखीसराय। लखीसराय की साइबर पुलिस ने फेसबुक के जरिए लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवादा जिले के काशीचक निवासी शिशुपाल कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए है। साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने कहा कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए एक सेंट्रल लेवल पर पोर्टल है। वहां से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपी शिशुपाल लखीसराय में एक किराए के मकान में रहकर अपना अवैध धंधा चला रहा था। उसका एक नंबर एक्टिव मिलने के कारण उसे पकड़ा जा सका। वह फेसबुक पर विज्ञापन चलाकर लोन देने का प्रलोभन देता था और इच्छुक लोगों से पहले पैसे की मांग करता था। जानकारी के अनुसार साइबर ठग पहले लोगों का केवाईसी करने के नाम पर कुछ रुपए लेते थे। इसके बाद फर्जी खाता खुलवाने भी जाते थे। जब सब कुछ हो जाता था तो इन खातों का इस्तेमाल ठगी के पैसों की वसूली के लिए करते थे। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ नवादा जिले के शाहपुर थाने में पहले से मामला दर्ज है। इसके कई साथी पकड़े भी जा चुके है। साइबर पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और शिशुपाल से पूछताछ कर रही है।