बिहार : साइबर अपराधियों ने एडीजी जितेंद्र कुमार का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, एडीजी ने की ये अपील

पटना । साइबर अपराधियों ने एडीजी पीएचक्यू जितेंद्र कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। एडीजी के फर्जी फेसबुक अकाउंट से अब साइबर अपराधी लोगों से पैसे मांग रहे हैं।

एडीजी ने इस बात की जानकारी फेसबुक से दी है। एडीजी जितेंद्र कुमार ने लोगों से इन साइबर अपराधियों के जाल में ना फंसने की अपील की है। इसे लेकर एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईओयू के एजीडी को लिखित शिकायत की है।